CPCT क्‍या है इसे कैसे करें। What is CPCT II CPCT Syllabus


 

नमस्‍कार दोस्‍तों/स्‍टूडेंट्स,

               आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसी परीक्षा की या कहे एक ऐसे सर्टिफिकेट की जिसकी आज के वर्तमान समय में म.प्र. शासन द्वारा आयोजित समस्‍त वे द्वितीय एवं तृतीय वर्ग की नौकरी जिनमें कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा होना आवश्‍यक/अनिवार्य है उन समस्‍त नौकरी हेतु 2015 के बाद से इस सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य किया गया है। तो समझते है इसके बारे में विस्‍तृत रूप से।

सबसे पहले हमारे मन में जो सवाल आता है वह है:-


  What is CPCT II  CPCT   क्‍या हैै 

CPCT CPCT (Computer Proficiency Certification Test) कम्‍प्‍यूटर पर आधारित एक परीक्षा है जिसको उत्‍तीर्ण करने वाले अभ्‍यर्थी को एक को एक कप्‍यूटर दक्षता प्रमाण पत्र दिया जाता है। इस प्रमाण पत्र को प्राप्‍त करके कोई भी अभ्‍यर्थी समय-समय पर म.प्र. शासन द्वारा निकाली गई नौकरी हेतु आवेदन कर सकता है।


  इसकी शुरूआत कब हुई?       

Ø        म.प्र. शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक C3-15/2014/03 दिनांक 26 फरवरी 2015 के अनुसार CPCT परीक्षा के आयोजन हेतु विस्‍तृत दिशा-निर्देश जारी कर इसके संबंध में म.प्र. के विभिन्‍न विभागो के डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर/आई.टी./ ऑपरेटर सहायक ग्रेड-3/स्‍टेनो/शीघ्रलेखक/टाईपिस्‍ट एवं इसी प्रकार के अन्‍य पद जिनमें आवेदन करने हेतु कम्‍प्‍यूटर डिग्री/सर्टिफिेकेट/डिप्‍लोमा अनिवार्य योग्‍यता के रूप में सम्मिलित किया गया है उन समस्‍त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए CPCT Score Card प्राप्‍त करना प्रत्‍येक अभ्‍यर्थी के लिए अनिवार्य होगा।


   CPCT परीक्षा कौन आयोजित करवाता है?    

Ø    म.प्र. शासन के पत्र क्रमांक F14-16/2012/56 दिनांक 18 फरवरी 2015 के आदेश अनुसार म.प्र. ऐजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंर्फोमेशन टेक्‍टनोलॉजी (MAP_IT) को सीपीसीटी परीक्षा को सम्‍पादित/आयोजित कराने का कार्यभार सौंपा गया है।


     CPCT परीक्षा का उद्देश्‍य       

Ø    इसका उद्देश्‍य शासन के विभिन्‍न विभागों द्वारा जो प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्‍यम से विभिन्‍न पदों के लिए भर्ती की जाती है उनमें सम्मिलित उन समस्‍त उम्‍मीदवारों का कम्‍प्‍यूटर दक्षता में निष्‍पक्ष एवं पारदर्शी मूल्‍यांकन सुनिश्चित कर मानकीकृत आंकलन करना है। शासन में संविदा/नियमित नियुक्ति के लिए इस परीक्षा को उत्‍तीर्ण करने के उपरांत वे इन नौकरियों को प्राप्‍त कर सकें। इसके अन्‍य उद्देश्‍यों को हम कुछ बिन्‍दुओं के माध्‍यम से समझते हैं।

v   बुनियादी कंप्यूटर दक्षता के आकलन के लिए एक रूप प्रणाली की स्थापना तथा विभिन्न प्रक्रियाओं प्रमाणपत्रों की आवश्यकता को दूर करना।

v   कंप्यूटर और टाइपिंग कौशल के  मान को अनुसार  उम्मीदवारों का विकास करना।

v   सभी सरकारी विभागों और एजेंसियों को विभिन्न स्तरों पर उनकी आवश्यकताओं अनुकूल मानव संसाधन भर्ती में सहयोग करना। 

v   विभिन्न सरकारी विभागों एजेंसियों में भर्ती के दौरान चयनित उम्मीदवारों की क्षमताओं के आकलन के लिए एक पारदर्शीनिष्पक्षउन्मुख और वैज्ञानिक तौर पर डिजाइन प्रणाली विकसित करना

 

  सीपीसीटी परीक्षा के पूर्व मॉक टेस्ट परीक्षा की सुविधा  

Ø      Ø       यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि सीपीसीटी परीक्षा का आपने सिलेबस देख लिया है लेकिन आपके मन में यह प्रश्न होता है कि किस प्रकार से वहां पर ऑनलाइन परीक्षा होगी इसके लिए घर बैठे ही सीपीसीटी की वेबसाइट पर मॉकटेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसको आप प्रैक्टिकल रूप में प्रैक्टिस कर सकते हैं एवं आपको बिल्कुल उसी प्रकार का ऑनलाइन मॉकटेस्ट करवाया जाता है जैसा वास्तविक परीक्षा में आपको देखने को मिलेगा इसलिए मेरा सुझाव है कि आप सभी मॉकटेस्ट अवश्य दें। CPCT Old Question Paper  को देखकर भी परीक्षा की तैैैैैैयारी कर सकते हैैै

       

      सीपीसीटी का स्कोर कार्ड की वैद्यता।     

Ø       Ø        सीपीसीटी स्कोर कार्ड की वैधता के संबंध में समय-समय पर बहुत से बदलाव हुए हैं जब प्रारंभ में सीपीसीटी 2015 में स्टार्ट हुआ था तो इसकी वैधता 2 वर्ष थी उसके उपरांत संशोधन हुआ और 4 वर्ष की गई इसके बाद उक्त पत्र के माध्यम से इसकी वैधता 7 वर्ष की गई है एवं यह 7 वर्ष की वैधता उन समस्त स्कोरकार्ड के लिए होगी जो 2015 से अभी तक किए गए हैं इन सभी पर यह 7 वर्ष की वैधता लागू होती है इसलिए अब प्रत्येक अभ्यर्थी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यदि उन्होंने 2015 जब से यह स्टार्ट हुआ है कभी भी सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण की है तो वह सीपीसीटी की वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अपना नया 7 वर्ष की वैधता वाला सीपीसीटी स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। 

Ø  

सीपीसीटी परीक्षा कब-कब आयोजित की जाती है?

Ø      सीपीसीटी परीक्षा कब-कब आयोजित की जाती इसके लिए सीपीसीटी की बेवसाइट पर सीपीसीटी कैलेण्‍डर जारी किया जाता है जिसके माध्‍यम से आप इसके आयोजन से संबंधित जानकारी प्राप्‍त करके उसमें सम्मिलित हो सकते हैं।  


'' बात करते हैं इससे जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रत्येक अभ्यर्थी/ उम्मीदवार के मन में होते हैं।'' 

  

 1- सीपीसीटी परीक्षा के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

Ø      Ø     सीपीसीटी परीक्षा हेतु ऐसे समस्त अभ्यर्थी/ उम्मीदवार जो भारतीय नागरिक है एवं जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा उच्चतर माध्यमिक परीक्षापास की हो आवेदन कर सकते हैं।

 

2- सीपीसीटी परीक्षा की अवधि/समय क्या है?

Ø      Ø    परीक्षा की अवधि/ समय 120 मिनट है जिसका आकलन दो वर्गों में होता है एवं दोनों वर्ग यहां पर आवश्यक हैं।

                            वर्ग-1  .

 MCQ ( Multi Choise Questions ) - 75 मिनट के कुल 75 प्रश्न।

                            वर्ग-2  .

Ø    पहले 5 मिनट  (मॉक (कीबोर्ड चेक करने को) इंग्लिश टाइपिंग हेतु दिए जाते हैं इसके उपरांत वास्तविक 15 मिनट का इंग्लिश मैटर स्क्रीन पर रहता है जिसको हमें टाइप करना होता है 

Ø    इंग्लिश टाइपिंग के उपरांत 5 मिनट  (मॉक (कीबोर्ड चेक करने को) हिंदी टाइपिंग हेतु दिए जाते हैं और इसके उपरांत वास्तविक 15 मिनट हिंदी मैटर स्क्रीन पर रहता है जिसे हमें टाइप करना होता है।

 

3- परीक्षा में सम्मिलित होने का तरीका क्या है?

Ø      v   सबसे पहले सीपीसीटी के पोर्टल पर आगामी परीक्षा तिथियों की जानकारी प्राप्त करें।  

  v  उम्मीदवार स्वयं या किसी ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्टर करवाएं।

   v  इसके लिए आवश्यक है कि  उम्मीदवार पूर्व में ही यह सुनिश्चित कर लें कि वह परीक्षा देने हेतु किस शहर में जा सकता है क्योंकि आपको यहां पर तीन शहर चुनने होते हैं।

  v  परीक्षा का ऑनलाइन शुल्क 660/- रूपये है, इसके अतिरिक्त यदि आप ऑनलाइन सेंटर से फॉर्म भरवा ते हैं तो उसका अलग से चार्ज रहेगा। 

 

4- सीपीसीटी परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या है?

vv कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान।

v कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर  का ज्ञान।

v नेटवर्किंग, इंटरने,, ई-मेल जैसे और इसी तरह के सामान आईटी से संबंधित प्रश्‍न। 

v व्यापक कौशल।

v गणितीय/ तर्क कौशल और सामान्य ज्ञान।

vअंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में टाइपिंग कौशल।

 

5-सीपीसीटी हेतु टाइपिंग लेआउट(फॉन्‍ट) क्या होता है?

    Ø   हिंदी के लिए Remington Gail Or Inscript 

 

6- सीपीसीटी में उत्तीर्ण होने के लिए कितने नंबर आवश्यक हैं? 

Ø   वैकल्पिक 75 प्रश्नों के समस्त छह भागों में 50 प्रतिशत (37 अंक) 50% अंक प्राप्त करने के लिए हिंदी टाइपिंग शुद्ध गति प्रति मिनट 20 शब्द प्रति मिनट

Ø    50% अंक प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी टाइपिंग शुद्ध गति प्रति मिनट 30 शब्द प्रति मिनट 

7- क्या यह संभव है कि आवेदन करने के उपरांत फॉर्म में प्रस्तुत जानकारी को संशोधित किया जा सकता है?

Ø     Ø     आवेदन करने के उपरांत फार्म में प्रस्तुत जानकारी को संशोधित करने हेतु किसी भी प्रकार की सुविधा सीपीसीटी के अंतर्गत उपलब्ध नहीं है जो भी अभ्यर्थी या उम्मीदवार है वह पहले यह सुनिश्चित करले की उसके द्वारा फॉर्म भरते समय जो आवश्यक जानकारी हैं वे उसके पास सही-सही उपलब्ध हो एवं फॉर्म को सबमिट करने के पहले एक बार अच्छी तरह से जांच लें ताकि उसमें कोई भी संशोधन ना करना पड़े क्योंकि यदि आपका फॉर्म गलत भरा जाता है तो इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे इसमें जो गलती होती है वह है कीबोर्ड सिलेक्ट करने की अधिकांश अभ्यर्थी या उम्मीदवारों को मेरे विचार से रेमिंगटन गेल  कीबोर्ड को चुनना चाहिए क्योंकि अधिकांश टाइपिंग सेंटर पर रेमिंगटन गेल पर ही प्रैक्टिस करवाई जाती है।

 

8- आवेदन फॉर्म घर जाने के उपरांत अभ्यर्थी/ आवेदक को क्या विवरण सुरक्षित रखना चाहिए?

Ø     Ø    प्रत्येक अभ्यर्थी/ आवेदक जिसने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा किया है उसको उक्त आवेदन का प्रिंट आउट रख लेना चाहिए ताकि भविष्य में अगर कोई परेशानी आती है तो जिसके माध्यम से उसे दूर किया जा सके। 

 

9- सीपीसीटी परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए कौन कौन से माध्यम है?

Ø      Ø    सीपीसीटी परीक्षा शुल्क का भुगतान आप नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड और अन्य ऑनलाइन पेमेंट के माध्यमों से कर सकते हैं या एमपी ऑनलाइन एससीसी ऑनलाईन  जो भी माध्यम आपको मिलता है उसका उपयोग करके परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं?

 

10- अभ्यर्थी/ आवेदक/ उम्मीदवार द्वारा परीक्षा केंद्र पर किन-किन दस्तावेजों को अपने साथ ले जाने की जरूरत है?

Ø    उम्मीदवार द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों को लाना जरूरी है।

1.  प्रवेश पत्र।

2.  फोटो पहचान पत्र (एडमिट  कार्ड पर उल्लेख अनुसार)

3.  उच्चतर माध्यमिक अंकसूची।

 उम्मीदवार की फोटो छवि और हस्ताक्षर दोनों प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र पर स्पष्ट और छुपाते होना चाहिए। उम्मीदवार यदि इन दोनों या किसी एक दस्तावेज के बिना परीक्षा केंद्र पर आता है तो उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती है। 

 

11- परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार को परीक्षा से कितने समय  पहले  उपस्थित होना होता है?

Ø      Ø   उम्मीदवार को संबंधित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व उपस्थित होना आवश्यक है। क्योंकि परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी/ उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाता है?

 

12- क्या अभ्यर्थी/ उम्मीदवार अपने पसंद का परीक्षा केंद्र प्राप्त कर सकता है?

Ø      Ø     अभ्यार्थी/ उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरते समय  प्रदर्शित हो रहे शहरों में से किन्ही तीन शहरों का चयन करना पड़ता है एवं उन तीनों शहरों में से किसी भी शहर में परीक्षा केंद्र हो सकता है उसको, उसके पसंद के किसी विशेष शहर मैं परीक्षा देने का मौका नहीं मिलता है। 

 

13- क्या अभ्यर्थी/ उम्मीदवार अपनी परीक्षा खत्म करने के बाद परीक्षा हाल छोड़ सकता है?

Ø     Ø      परीक्षार्थी को 120 में उक्त परीक्षा हेतु दिए जाते हैं एवं यदि आपका प्रथम पेपर जो कि 75 मिनट का है कम समय में भी हो जाता है तो भी आप सम्मिट करने के उपरांत आपको पूरे 75 मिनट तो इंतजार करना होगा उसके बाद आपकी टाइपिंग का जो पेपर होता है वह दिन निर्धारित समय पर ही होता है और आपको पूरे 120 मिनट परीक्षा कक्ष में बैठना ही होगा इससे पहले आप अपनी परीक्षा समाप्त करके हाल से वापस नहीं जा सकते हैं। 

आपको यह जानकारी कैसी लगी इसके बारे में कमेंट कीजिए। ऐसी ही और जानकारियों के लिए मेरे इस ब्‍लॉग पर दोबारा Visit कीजिए।

CPCT Old Question Paper 

 यदि आपका कोई और प्रश्‍न है, तो आप कमेंट कीजिए।

 

।।धन्‍यवाद।।

Post a Comment

1 Comments

Basic Hindi Typing Practice Matter सर सरा सरकार साही हक काका