आप सभी के मन में प्रश्न आता है कि CPCT क्या है? एवं कुछ अन्य प्रश्न भी उठतें हैंं, जिनमें से एक है कि CPCT की तैयारी कैसे करें? यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा की किसी भी एग्जाम की तैयारी चाहे वह प्रतियोगी परीक्षा हो या हमारा कॉलेज एग्जाम या हमारा कोई डिप्लोमा कोई सर्टिफिकेट के लिए दिया गया है एग्जाम उसकी तैयारी के लिए सबसे पहले हमें यह जानकारी होना आवश्यक है कि उस परीक्षा का सिलेबस क्या होगा। इसी क्रम में सिलेबस पता होने पर यदि हमें परीक्षा से संबंधित पूर्व के वर्षों में हुई परीक्षाओं के Old Question Paper यदि प्राप्त हो जाते हैं तो उस एग्जाम को बहुत अच्छे नंबरों से पास करना बहुत ही आसान हो जाता है और माध्यम से हम उस एग्जाम में सफल हो सकते हैं।
स्टूडेंट्स आज की जो पोस्ट है बहरी इसी आधार पर तैयार की गई है, इस पोस्ट में आप समझेंगे कि किस प्रकार से सीपीसीटी परीक्षा के पूर्व में हुए पेपरों को डाउनलोड करके प्राप्त किया जा सकता है। इसको हम एक स्ट्रक्चर के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप समझते हैं। यदि इससे आपको समझ में ना आए तो नीचे वीडियो भी मैंने दी हुई है आप उसको देख कर एक एक स्टेप फॉलो करके पूर्व परीक्षाओं के Old Question Paper प्राप्त कर सकते हैं
सबसे पहले आपको करना इतना है कि नीचे दी हुई Old Question Paper की लिंक पर क्लिक करना है।
लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक टेबल दिखाई देगी जिसमें पूर्व में हुई सीपीसीटी परीक्षा की दिनांक को की जानकारी दी है एवं Old Question Paper दिए हुए हैं और उस परीक्षा के लिए जारी Notification/Advertisement दिया हुआ है।
आपको Old Question Paper प्राप्त करने के लिए जिस तारीख के आपको Old Question Paper चाहिए हैं उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके पास जिप फाइल में वह Old Question Paper डाउनलोड हो जाएंगे।
इन्हें आप एक फोल्डर बनाकर वहां पर सेव करें और जिप फाइल को राइट क्लिक करके Extract Here पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नया फोल्डर देखने को मिल जाएगा।
इस नए फोल्डर को ओपन करने पर आपको उस दिनांक के Old Question Paper प्राप्त हो जाएंगे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उनको पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं।
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में कमेंट कीजिए और यदि अभी तक आपने मेरे My Shorthand चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो उसको सब्सक्राइब कीजिए ।
।। धन्यवाद।।




0 Comments