Postpone of Parliament Reporter 2021 I Lok Sabha Reporter Skill Test Exam Postponed | Breaking News

 

 नमस्‍कार दोस्‍तों,

                        आज हम बात करने जा रहे  लोकसभा रिपोर्टर परीक्षा 2021 इसके लिए एक 2020 में जो विज्ञापन आया था उसके आधार पर बहुत से अभ्‍यर्थियों द्वारा फॉर्म भरा गया था एवं लोकसभा के प्रशासनिक विभाग द्वारा इस परीक्षा योग्‍य अ‍भ्‍यर्थियों की सूची भी जारी की थी एवं उसमें बताया गया था कि आपको परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कॉल लेटर पोस्‍ट के माध्‍यम से भेजा जाएगा, जो कि बहुत से अभ्‍यर्थियों को प्राप्‍त हुए एवं इसकी परीक्षा 2 मई से 23, 2021 के मध्‍यम सम्‍पन्‍न की जानी थी।

          किन्‍तु कोरोना महामारी के कारण उक्‍त परीक्षा को वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बढ़ा दिया गया है, एवं इस संबंध में लोकसभा की बेवसाइट पर इसकी जानकारी नोटिफिकेशन जारी करके दी गई है।

कैसे आप प्राप्‍त कर सकते हैं?

 इसके लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखकर इसे प्राप्‍त कर सकते हैं।  


आपको यह जानकारी कैसी लगी इसके बारे में नीचे कमेंट कीजिए। मेरे You tube चैनल My shorthand को सब्‍सक्र्राइब कीजिए। धन्‍यवाद।। 

Post a Comment

0 Comments

Basic Hindi Typing Practice Matter सर सरा सरकार साही हक काका