stenographer basic course II Steno swar or matra I स्‍वर और मात्रा का प्रयोग II My shorthand

 

नमस्कार स्‍टूडेंट्स,  

                आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं आशुलिपि में स्वर एवं मात्राओं का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है तो हम बात करते हैं स्वर मात्रा के बारे में कि क्या भूमिका होती है।

 

               स्वर                

ऐसे वर्णों या अक्षरों को जिनका उच्चारण बिना किसी दूसरे वर्ण की सहायता के होता है उसे स्वर्ग कहा जाता है। स्वर दो प्रकार की होती हैं जो निम्नानुसार है:- 

1.  दीर्घ स्वर

2.  लघु स्वर

 

दीर्घ स्वर:-  ऐसे स्वर जिनके उच्चारण में अधिक समय लगता है उन्हें दीर्घ स्वर कहा जाता है।

 

लघु स्वर:-  ऐसे स्वर जिनके उच्चारण में कम समय लगता है,   उन्हें लघु स्वर कहा जाता है।

 

आशुलिपि में दीर्घ स्वर एवं लघु स्वरों को संकेत लिपि में लेखबद्ध (लिखने के लिए)  के लिए ताकि जब   डिक्टेशन संकेत लिपि में लिखी जाती है एवं उसके बाद उसका अनुवाद हिंदी में पुनः करने के लिए स्टेनोग्राफर  को लिखे गए संकेत लिपि के शब्दों को पढ़ने में आसानी हो ऐसे तू कुछ विशेष संकेत स्वरों को परिभाषित करने के लिए बनाए गए हैं। 

                आशुलिपि में दीर्घ स्वरों को गहरे बिंदु एवं गहरे डैश से प्रदर्शित किया जाता है  एवं लघु स्वरों को  हल्के बिंदु एवं हल्के डैश से प्रदर्शित किया जाता है। 

               आशुलिपि में स्वरों को  संकेत लिपि में बनाने के लिए गहरे बिंदु एवं गैस का प्रयोग किया गया है जिसमें  3-3  स्वर के लिए गहरे बिंदु और गहरी डेट का प्रयोग किया गया है एवं 3- 3 स्वर के लिए हल्के बिंदु एवं हल्के गैस का प्रयोग किया गया है। 

                क्योंकि स्वरों को एक समान गहरे बिंदु, हल्के बिंदुगहरे डैश एवं   हल्के डैश  से संकेत लिपि में बनाया जाता है जिन्हें समझने के लिए की शब्द में कौन सा स्वर आया है इस हेतु  प्रत्येक स्वर को एक स्थान दिया गया है। जो क्रमश: प्रथमद्वितीय  एवं तृतीय स्थान है।  इन्हीं स्थानों के आधार पर बिंदु एवं गैस का प्रयोग करते हुए संकेत लिपि में इन स्वरों को व्यक्त किया जाता है। 

                स्टूडेंट्स यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि  यह तो हो गया इसका परिचय किस प्रकार से बिंदु एवं डैश का प्रयोग स्‍वरों को पपरिभाषित करने के लिए व्‍यंजनों में लगाये जाते है, इसके लिए आप नीचे दी गई PDF File को डाउनलोड कर ले जिसके माध्यम से आपको किस प्रकार से इन बिंदुओं को और डैश को लगाया जाता है मेरे द्वारा एक स्ट्रक्चर बनाकर उसको समझाने का प्रयास किया गया है और उम्मीद है कि आपको समझ में आएगा।

                स्टूडेंट्स  हो सकता है कि आप ऊपर दी गई परिभाषाओं को पढ़कर एवं पीडीएफ में  दिए गए स्वर मात्रा के स्ट्रक्चर को देखकर इसको किस प्रकार संकेत लिपि में लेखबद्ध  करना है इसको समझने में आपको कठिनाई हो।  इसलिए मैंने आपके लिए नीचे एक वीडियो दी हुई है जिसको आप देख कर बहुत आसानी से संकेत लिपि में स्वर मात्रा को परिभाषित करते हुए शॉर्टहैंड सीख सकते हैं इसलिए फाइल को तो डाउनलोड करें ही साथ--साथ नीचे दी गई वीडियो को भी देखें।

PDF File :- स्‍वर मात्रा का प्रयोग कैैैसेे करें? 

               स्टूडेंट्स  यदि आपको  मेरे द्वारा शॉर्टहैंड सीखने के लिए दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें मेरे My Shorthand Channel You tube Channel को सब्सक्राइब करें अधिक से अधिक अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को घर बैठे बिना किसी फीस के स्टेनो सीखने को मिल सके। 

                स्टूडेंट्स  आपको मेरा पढ़ाना यदि पसंद आ रहा है तो  कमेंट अवश्य कीजिए क्योंकि आपके कमेंट से मुझे मार्गदर्शन प्रदान होता है कि मुझे और अधिक वीडियो और इस प्रकार की पोस्ट लिखना चाहिए या नहीं इसलिए आप कमेंट अवश्य करें। 

        धन्‍यवाद 



 

Post a Comment

0 Comments

Basic Hindi Typing Practice Matter सर सरा सरकार साही हक काका