नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका, आपके अपने इस ब्लॉग My Shorthand पर जहां पर आपको उपलब्ध कराई जाती है Steno (Shorthand) से संबंधित विभिन्न प्रकार की Dictation विभिन्न गति के साथ में।
दोस्तो/मेरे प्यारे विद्यार्थीगण, आज की जो ये पोस्ट है वह विभिन्न प्रकार की स्टेनों से संबंधित परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है एवं इसकी गति के बारे में मैं बताना चाहूंगा कि आप सभी डिक्टेशन की 40wpm, 60wpm, 80wpm, 100wpm, 120wpm, 140wpm, 160wpm, में प्रैक्टिस करें जिससे आप अपने मनचाहे सपनों को प्राप्त कर सकें।
यहां पर आपको डिक्टेशन के साथ उसका मैटर उपलब्ध कराया गया है बहुत जल्द ही इन मैटर की Outline भी उपलब्ध कराई जाएंगी इसलिए आवश्यक है कि आप हमारे You tube पर जुड़े एवं मेरे इस ब्लॉग पर भी जुड़े रहे, ताकि आपको और भी सहायता मिल सके स्टेनों सीखने में और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में। इसके साथ ही मैं कहना चाहता हूं, कि आप डिक्टेशन लिखने के बाद उसका मैटर से मिलान करें एवं जो भी गलतियां हैं, उनमें सुधार करें। यदि कोई परेशानी या सवाल आपके मन में होता है तो Comment के माध्यम से आप पूछ सकते हैं।
यहां पर मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा कि यदि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आ रहा है तो मेरे इस Blog एवं My Shorthand You tube चैनल को अधिक से अधिक दोस्तों एवं जिनको स्टेनों सीखने की आवश्यकता उन सभी को शेयर अवश्य करें। धन्यवाद।।
''उपाध्यक्ष महोदय, दूसरी बात मैं संचार विभाग के संबंध में कहना चाहता हूं। अभी मैं देहात गया हुआ था। आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि देहात में उाक घर में कहीं पर लिफाफा नहीं है और कहीं पर पोस्टकार्ड नहीं है। हमने कई मील की दूरी पर तीन-तीन डाक घरों में पता किया तो मालूम हुआ कि तीनों में कहीं लिफाफा नहीं है, तो कहीं पोस्ट कार्ड नहीं है और आप मांग कर रहे हैं कि हमें इतना पैसा चाहिए, तो इतना पैसा आपको किस आधार पर दिया जाए?
दूसरी बात मैं कहना चाहता हूं कि आपने मांग में कहा कि शिक्षा मंत्रालय को एशियाई खेल के नाम पर पैसा दीजिए। उन दिनों के संबंध में इसी सदन में माननीय सदस्य ने बतलाया था, फिर भी आप इस संबंध में पैसा मांगते हैं, मैंने आपसे शिक्षा मंत्रालय के संबंध में एक प्रश्न पूछा था कि जो अशिक्षित लोग हैं, जो आपकी शिक्षा प्रणाली है, जिसके कारण से बेरोजगार पैदा होते हैं, बेकार पैदा होते हैं, इस संबंध में शिक्षा में क्या परिवर्तन करने जा रहे हैं? मैं कहना चाहता हूं कि जो नौजवान है, वह जैसे ही शिक्षा समाप्त करके निकले, उसे रोजगार मिलना चाहिए। क्या आप ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं? आपकी शिक्षा पद्धति ऐसी है जो बेकारों की फौज जमा कर रही है। इस हिन्दुस्तान में दो-तिहाई लोग अशिक्षित हैं और साठ लाख लोग शिक्षित बेकार हैं, जहां उनकी फौज इस तरह से खड़ी होती जा रही है, उनके लिए आपके पास पैसा नहीं है कि आप उनको किस तरह से शिक्षा में आमूल परिवर्तन करके शिक्षित करें। आपके पास पैसा तो है परंतु एशियाई खेल के नाम पर है। इसलिए हमारी पार्टी और हम लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है और अभी भी मैं विरोध करता हूं कि आप जितना पैसा मांग रहे हैं, इस पैसे को आप लोगों को शिक्षा देने में खर्च करें। शिक्षा ऐसी हो कि उसका भविष्य निश्चित हो सके, उसका भविष्य जो अंधकार में है, उसको एक आशा की किरण दिखाई पड़े। जब इन सब चीजों को कर लें तो मैं कहना चाहता हूं कि हमारे जैसे लोग खेलों के विरोधी नहीं हैं। हमें आवश्यक वस्तुएं और इसके साथ ही दो वक्त के लिए रोटी भी मिलनी चाहिए।''
0 Comments