Part 7 I 80 wpm dictation hindi l 80 wpm typing speed l Hindi Shorthand Dictation II My Shorthand

नमस्‍कार दोस्‍तो,

             स्‍वागत है आपकाआपके अपने इस ब्‍लॉग My Shorthand पर जहां पर आपको उपलब्‍ध कराई जाती है Steno (Shorthand) से संबंधित विभिन्‍न प्रकार की Dictation विभिन्‍न गति के साथ में।   

             दोस्‍तो/मेरे प्‍यारे विद्यार्थीगणआज की जो ये पोस्‍ट है वह विभिन्‍न प्रकार की स्‍टेनों से संबंधित परीक्षाओं को ध्‍यान में रखते हुए तैयार की गई है एवं इसकी गति के बारे में मैं बताना चाहूंगा कि आप सभी डिक्‍टेशन की 40wpm, 60wpm, 80wpm, 100wpm, 120wpm, 140wpm, 160wpm, में प्रैक्टिस करें जिससे आप अपने मनचाहे सपनों को प्राप्‍त कर सकें।

             यहां पर आपको डिक्‍टेशन के साथ उसका मैटर उपलब्‍ध कराया गया है बहुत जल्‍द ही इन मैटर की Outline भी उपलब्‍ध कराई जाएंगी इसलिए आवश्‍यक है कि आप हमारे You tube पर जुड़े एवं मेरे इस ब्‍लॉग पर भी जुड़े रहेताकि आपको और भी सहायता मिल सके स्‍टेनों सीखने में और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में। इसके साथ ही मैं कहना चाहता हूंकि आप डिक्‍टेशन लिखने के बाद उसका मैटर से मिलान करें एवं जो भी गलतियां हैंउनमें सुधार करें। यदि कोई परेशानी या सवाल आपके मन में होता है तो Comment के माध्‍यम से आप पूछ सकते हैं।

       यहां पर मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा कि यदि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आ रहा है तो मेरे इस Blog  एवं My Shorthand You tube चैनल को अधिक से अधिक दोस्‍तों एवं जिनको स्‍टेनों सीखने की आवश्‍यकता उन सभी को शेयर अवश्‍य करें। धन्‍यवाद।। 



        

        ''चेयरमैन साहब, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हम लोग देख रहे हैं कि गरीबी सबके लिए नहीं है। कुछ लोग तो देश में इस तरह से पनप रहे हैं कि उनकी सम्पत्ति का कोई हिसाब नहीं है। बाकी लोग  जो पढ़े-लिखे हैं, जो अनपढ़ हैं, वे सभी काम करने के लिए तैयार हैं। जब उनके पास करने के लिए काम नहीं होगा तो वे समाजवाद के कोरे नारों से कब तक खुश होते रहेंगे? रोजी-रोटी के अभाव में उनमें  कुंठा बढ़ेगी और वे पथभ्रष्ट हो सकते हैं। 

महोदय, इस बात को आप अवश्य समझ लें। इस तरह देश की युवा शक्ति के आतंकवाद और उग्रवाद की गोद में चले जाने का भय रहेगा। इससे देश को बहुत बड़ा नुकसान  होगा। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि आप इस संशोधन के समर्थन के बारे में दलगत दृष्टि से मत देखिए। देश में इस तरह के वातावरण से न तो जनता को और न ही सरकार को लाभ होगा  बल्कि पूरे देश को इससे हानि होगी। इसलिए मैं चाहता हूं कि जो संविधान संशोधन-विधेयक सदन में लाया गया है उसे आप खुले मन में स्वीकार करें। मैं हृदय से इसका समर्थन करता हूं और इसमें यदि आप कोई अन्य  सुझाव देना चाहें तो उसका स्वागत है। सरकार के लिए केवल अपने घोषणा-पत्र में लिखी हुई बातों को दोहराने से कोई लाभ नहीं होगा। उन बातों पर अमल करने का रास्ता क्या है, इसे भी आप स्पष्ट करें ताकि इस  देश में उत्पन्न समस्याओं का हल निकालने के लिए विरोधी दल सरकार को अपना दृष्टिकोण बता सकें। 

श्रीमान्, अभी-अभी मेरे दोस्त ने जो विधेयक प्रस्तुत किया है, इसे स्वीकार करने से पहले इसका विश्लेषण करना आवश्यक हो गया है क्योंकि  मेरा निवेदन है कि इस विधेयक के संबंध में चर्चा आवश्यकता से काफी अधिक हो चुकी है। मेरी दृष्टि में इस विधेयक का विचार-क्षेत्र बहुत सीमित है और हमें केवल यह सुनिश्चित करना है कि यदि इस विधेयक को स्वीकार  कर लिया जाए तो क्या इससे उस समस्या का समाधान हो सकेगा? मैं इसके उद्देश्यों और कारणों के विस्तार की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। मेरे दोस्त रोजगार के अधिकार को सुनिश्चित करना चाहते हैं और इसे  वाद-विवाद का विषय बनाना चाहते हैं। समस्या यही है कि विपक्ष का दृष्टिकोण स्पष्ट नहीं है।''

 80 wpm dictation hindi Part 8


Post a Comment

0 Comments

Basic Hindi Typing Practice Matter सर सरा सरकार साही हक काका