नमस्कार दोस्तोंं,
आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है। लेकिन कैसे ?
आईये समझते है।
दोस्तों हम जब प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी करते हैै तो हमें यह पता नहीं होता है कि हम आखिर तैयारी किस परीक्षा की करें क्योंकि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ज्यादा Competition है। लेकिन आज में आपको जिस परीक्षा के बारे में बताने जा रहा हूं यदि आप उसकी तैयारी करते हैं तो मुझे विश्वास है कि आप कम समय में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है, तो आखिर वह कौन सी नौकरी है?
तो उसका जवाब है स्टेनोग्राफर की। जी हॉंं दोस्तों स्टेनोग्राफर एक ऐसा पद है जिसके लिए आपको स्टेेनोंं पास होना चाहिए एवं इसकी Vacancy आने पर आप इस परीक्षा को दे सकते है और बहुत कम Competition में एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों अब बात आती है कि स्टेनो करें कैसे ?
दोस्तोंं सबसे पहले तो मैं आपको बताना चाहूंगा की स्टेनों को अन्य नामोंं से जाना जाता है जैसे (Shorthand) (आशुलिपि)। स्टेनों हिन्दी एवं अंंग्रेजी दोनों में माध्यम में होती है, जिस माध्यम से आप अच्छे से स्टेनों को लिख सके उस माध्यम से आप स्टेनों कर सकते है।
स्टेनों कहाॅं से करें ?
स्टेनाें एक वर्ष का कोर्स है, एवं इसे हम राज्य शासन द्वारा 12वीं के माध्यम से भी कर सकते हैं, एवं केन्द्र की NCVT (National Council for Vocational Trainin) के माध्यम से भी कर सकते हैं। जहां तक मेरा अपना मत है, स्टेनों को NCVT के माध्यम से ही करना चाहिए क्योंकि इससे करने पर हमारा स्टेनों का सर्टिफिकेट सारे देश में मान्य होता है। इसके लिए हमारे जिलाें में जो आईटीआई कॉलेज होते हैं वहां से हम 12वीं पास करने के बाद इसको कर सकते हैं, लेकिन यदि आप प्राईवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो आप NCVT से मान्यता प्राप्त कॉलेज से भी इसे रेगुलर कर सकते हैं।
यहां पर एक बात बहुत आवश्यक है कि जब आज स्टेनों का कोर्स कर रहे होते हैं, तो फिर इसके साथ कोई अन्य डिग्री की पढ़ाई रेगुलर माध्यम से नहीं कर सकते हैंं।
कहां नौकरी मिलती है?
स्टेनों पास करने के बाद आप राज्य शासन की ऐसी नौकरी जहां स्टेनों का पद है उन समस्त विभागों में स्टेनों के लिए अलग से पद निकलते हैं जहां पर आप आवेदन कर परीक्षा देने के उपरांत उत्तीर्ण हाेने पर नौकरी कर सकते हैं।
स्टेनों से जुड़े कुछ पदोंं के नाम:-
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-3
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-2
- विधानसभा एवं लोकसभा रिपोर्टर
यदि आपका कोई सुझाव है या आप मेरे साथ काम करना चाहते हैं, तो नीचे Comment Box मेंं या हमारे ई-मेल पर मेल करके अवश्य बतायें। धन्यवाद
0 Comments