नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका, आपके अपने इस ब्लॉग My Shorthand पर जहां पर आपको उपलब्ध कराई
जाती है Steno (Shorthand) से संबंधित विभिन्न प्रकार की Dictation
विभिन्न गति के साथ में।
दोस्तो/मेरे
प्यारे विद्यार्थीगण, आज की जो ये पोस्ट है वह विभिन्न प्रकार
की स्टेनों से संबंधित परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है एवं इसकी
गति के बारे में मैं बताना चाहूंगा कि आप सभी डिक्टेशन की 40wpm, 60wpm,
80wpm, 100wpm, 120wpm, 140wpm, 160wpm, में प्रैक्टिस करें जिससे
आप अपने मनचाहे सपनों को प्राप्त कर सकें।
यहां पर
आपको डिक्टेशन के साथ उसका मैटर उपलब्ध कराया गया है बहुत जल्द ही इन मैटर की Outline भी उपलब्ध कराई जाएंगी इसलिए आवश्यक है कि आप हमारे You tube पर जुड़े एवं मेरे इस ब्लॉग पर भी जुड़े रहे, ताकि
आपको और भी सहायता मिल सके स्टेनों सीखने में और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने
में। इसके साथ ही मैं कहना चाहता हूं, कि आप डिक्टेशन लिखने
के बाद उसका मैटर से मिलान करें एवं जो भी गलतियां हैं, उनमें
सुधार करें। यदि कोई परेशानी या सवाल आपके मन में होता है तो Comment के माध्यम से आप पूछ सकते हैं।
यहां पर मैं
आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा कि यदि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आ रहा है तो मेरे इस
Blog एवं My Shorthand You
tube चैनज को अधिक से अधिक दोस्तों एवं जिनको स्टेनों सीखने की
आवश्यकता उन सभी को शेयर अवश्य करें। धन्यवाद।।
''सभापति महोदय, सदस्य महोदय ने सदन में जो विधेयक पेश किया है मैं उसका हृदय से समर्थन करता हूँ और मैं समझता हूँ कि इस विधेयक पर आज कोई निर्णय अवश्य लिया जाना चाहिए। कहा जाता है कि इस देश// में राजनीतिक नेता बहुत अधिक हो चुके हैं और समाज सुधारक यहां बहुत कम रह गए हैं। यह बात बिल्कुल सही है और मैं स्वयं इस समस्या पर कई दिनों से सोच रहा हूँ। इस देश में जो भी अच्छा(1) आदमी होता हैए वह धीरे.धीरे राजनीतिक क्षेत्र में चला जाता है। बड़े.बड़े उपदेश सभी दे देते हैं कि गरीब की सहायता करनी चाहिएए किसी की वस्तु पर कब्जा नहीं करना चाहिए और किसी दुखी को बिना कारण कष्ट नहीं देना// चाहिए। वास्तव में ऐसा कोई करता नहीं है। बड़े.बड़े राजनीतिक नेता इन बुराइयों से अलग नहीं है। ऐसी अवस्था में इस देश का किस तरह से विकास हो सकता है। दहेज प्रथा के विषय में भी मैं यह कहना चाहता(2) हूँ कि कोई भी गरीब या अनपढ़ आदमी दहेज नहीं देता है। देश के सब बड़े नेता, सब बड़े कार्यकर्ता और सभी बड़े समाज.सुधारक दहेज देते हैं वे बड़े लोग कानून की परवाह भी नहीं करते हैं। सभापति महोदय, पंजाब// में एक कानून बनाया गया है कि पिता की सम्पत्ति में लड़कियों को भी उतना ही हिस्सा मिलेगा जितना लड़कों को मिलता है। परिणाम यह हुआ है कि वहॉं पर न तो दहेज देना पड़ता है और न ही कोई(3) दहेज मांगता है। मैं समझता हूँ कि इस प्रकार का कानून देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाए तो दहेज प्रथा को समाप्त किया जा सकता है। जब लड़कियों को पिता की सम्पत्ति का पूरा हिस्सा मिलेगा और// पूरी जमीन मिलेगी तो उन्हें दहेज देने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। एक बात जो मैंने अभी कही है कि सबसे पहले हमें अपनी आदतों को सुधारना चाहिए तभी हम देश की गरीब और अनपढ़ जनता से ये आशा कर(4) सकते हैं कि वे भी इस बुराई को दूर करने में अपना सहायोग दें। अभी तक माननीय सदस्य ने सुझाव दिया है कि दहेज देने की एक सीमा निर्धारित कर देनी चाहिए। इस संबंध में मेरा सुझाव यह है कि// दहेज की कोई सीमा निर्धारित नहीं होनी चाहिए। दहेज के नाम पर कुछ भी देना अपराध माना जाना चाहिए। दहेज प्रथा को जड़ से ही मिटाया जाना चाहिए।''388
0 Comments