नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका, आपके अपने इस ब्लॉग My Shorthand पर जहां पर आपको उपलब्ध कराई जाती है Steno (Shorthand) से संबंधित विभिन्न प्रकार की Dictation विभिन्न गति के साथ में।
दोस्तो/मेरे प्यारे विद्यार्थीगण, आज की जो ये पोस्ट है वह विभिन्न प्रकार की स्टेनों से संबंधित परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है एवं इसकी गति के बारे में मैं बताना चाहूंगा कि आप सभी डिक्टेशन की 40wpm, 60wpm, 80wpm, 100wpm, 120wpm, 140wpm, 160wpm, में प्रैक्टिस करें जिससे आप अपने मनचाहे सपनों को प्राप्त कर सकें।
यहां पर आपको डिक्टेशन के साथ उसका मैटर उपलब्ध कराया गया है बहुत जल्द ही इन मैटर की Outline भी उपलब्ध कराई जाएंगी इसलिए आवश्यक है कि आप हमारे You tube पर जुड़े एवं मेरे इस ब्लॉग पर भी जुड़े रहे, ताकि आपको और भी सहायता मिल सके स्टेनों सीखने में और इस क्षेत्र में कैरियर बनाने में। इसके साथ ही मैं कहना चाहता हूं, कि आप डिक्टेशन लिखने के बाद उसका मैटर से मिलान करें एवं जो भी गलतियां हैं, उनमें सुधार करें। यदि कोई परेशानी या सवाल आपके मन में होता है तो Comment के माध्यम से आप पूछ सकते हैं।
यहां पर मैं आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा कि यदि आपको मेरा यह प्रयास पसंद आ रहा है तो मेरे इस Blog एवं My Shorthand You tube चैनल को अधिक से अधिक दोस्तों एवं जिनको स्टेनों सीखने की आवश्यकता उन सभी को शेयर अवश्य करें। धन्यवाद।।
''अध्यक्ष महोदय, यह जो विधेयक हमारे सामने विचार के लिए आया है मैं उसका स्वागत करता हूँ। मैं निवेदन करना चाहता हूँ कि इसे स्वीकार कर लिया जाए। कुछ माननीय सदस्य चीनी उद्योग को ऐसा मानकर चल रहे हैं कि// यह हमें दूध देने वाली एक गाय है। मैं यह जानना चाहता हूँ कि वेतन बोर्ड की जो मुख्य सिफारिश है उसे स्वीकार क्यों नहीं किया जा रहा है। मैं यह भी पूछना चाहता हूँ कि चीनी उद्योग के जिन(1) मालिकों ने इसी सिफारिश को लागू नहीं किया है क्या सरकार ऐसा कोई कानून बनाएगी कि उनको कड़े से कड़ा दण्ड दिया जाए? ऐसा कोई कानून आप उनके लिए बनाइए जिससे जेल की सजा उनको दी जाए। साथ ही यह// जल्दी से जल्दी लागू हो ताकि इसका लाभ काफी मजदूरों को मिले। कई सदस्यों के दिल में गरीब मजदूरों के प्रति बड़ी दया है और यह कहा जाता है कि यह जो श्रम विभाग है यह मजदूर कल्याण करने वाला(2) विभाग है। हर मजदूर का लाभ इससे होता है। परंतु यह हालत देखकर तो ऐसा लगता है कि हाथी के दांत खाने के और, और दिखाने के और हैं।
महोदय, मेरा यह कहना है कि जिन मालिकों ने वेतन बोर्ड// की सिफारिश को ठीक तरह से लागू नहीं किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। आज मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। कई वर्षों से इस चीनी उद्योग में उनका शोषण किया जा रहा है। ऐसे हजारों(3) मामले चीनी उद्योग के अंदर हैं कि उनसे काम तो लिया जाता है बड़े पद का और वेतन छोटे पद का दिया जाता है। मैं कहना चाहता हूँ कि मजदूरों से जिस प्रकार का काम लिया जाता है उन्हें वेतन// भी उसके अनुसार ही मिले। इसकी व्यवस्था देखना भी अत्यंत आवश्यक है। मैं यह नहीं कहता हूँ कि सभी उद्योग अच्छे होंगे। आज काफी उद्योगों की हालत खराब है। मेरा कहना है कि जो उद्योग खराब हालत में चल(4) रहा हो तो वहॉं जो कर्मचारी काम करते हैं उनको उसका हिस्सेदार बनाया जाना चाहिए। सहकारिता के आधार पर उद्योग चलना चाहिए। उसके अपने हिस्सेदार मजदूर हों इस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। आज भी बड़े पैमाने पर हमारे// किसान भाईयों को इन चीनी मिलों के मालिकों ने पैसा नहीं दिया है। किसानों का हर तरह से शोषण किया जा रहा है।''
0 Comments